#Freedom251: कंपनी ग्राहकों को वापस लौटा रही है बुकिंग राशि

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद आए तमाम विवादों के बाद नोएडा की रिंगिंग बेल्स कंपनी ने एक नया कदम उठाते हुए ग्राहकों की बुकिंग की रकम लौटाना शुरू कर दिया है.
रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने बताया, "हमें लेकर आसपास बहुत ज्यादा नकारात्मकता था. इसलिए हमने फोन देने के बाद ही अपने ग्राहकों से पैसे लेने का फैसला किया है. जिन्होंने फोन बुक करने के लिए पैसे दिए हैं, हम उन्हें वापस लौटा रहे हैं और हम कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प दे रहे हैं."
पढ़ेंः लैपटॉप-पीसी कीबोर्ड में 'Pause' और 'Break' बटन क्यों होते हैं
करीब 30 हजार लोगों ने बुकिंग के लिए पैसे दिए हैं और सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है. इसके धन का भुगतान सीसी एवेन्यू और पेयू बिज के जरिये हुआ है.
गोयल के मुताबिक, "हम शुरुआत में ग्राहकों का पैसा नहीं चाहते हैं. हमारी परियोजना के लिए हमारे पास निवेशक हैं. दाम को तर्कपूर्ण ठहराने के लिए हमारे पास बिजनेस मॉडल है. हमारे पास पुख्ता योजना है हमने जिसे भी दिखाया है वह सहमत है. मैं अभी पूरी बातें नहीं बताना चाहता." उन्होंने यह भी कहा कि 251 रुपये कीमत वाला फ्रीडम251 स्मार्टफोन अप्रैल में आने की संभावना है और उसके बाद हम फिर से बुकिंग शुरू करेंगे.
पढ़ेंः फ्रीडम651: 10 साल बाद ड्रोन से होगी डिलीवरी
गौरतलब है कि कंपनी ने ग्राहकों से 291 रुपये प्रति मोबाइल फोन की रकम ली थी. जिसमें 251 रुपये स्मार्टफोन की कीमत और 40 रुपये डिलीवरी चार्ज था.
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन से जुड़ी प्रमुख जानकारियां
- इस स्मार्टफोन में 540X960 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला 4 इंच का क्यूएचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.
- इसकी रिमुवेबल बैटरी 1450 एमएएच की है.
- हैंडसेट के साथ एक साल की वारंटी और बैटरी व चार्जर के लिए 6 माह की वारंटी है.
- 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर निश्चित रूप से इसे तेज बनाने के लिए बेहतर विकल्प है.
- 1 जीबी रैम और डाटा स्टोरेज के लिए 8 जीबी इंटर्नल मैमोरी दी गई है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- कैमरे के मामले में इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- एंड्रायड के लॉलीपॉप 5.1 वर्जन से लैस है मोबाइल.
- इस डबल सिम जीएसएम हैंडसेट में वाईफाई, ब्लूटूथ, 3जी, एफएम और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है.