WhatsApp पर आप ऐसे पढ़ सकते हैं दूसरों के डिलीट किए मैसेज, स्मार्टफोन में करना होगा ये काम

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग एप है. व्हाट्सएप ने यूजर के लिए मैसेज डिलीट करने वाला फीचर शुरू किया है. इसकी मदद से यूजर अपने भेजे गए मैसज को डिलीट कर देता है. जिसके कारण सामने वाला यूजर इस मैसेज को पड़ नहीं पाता है. उसको पता नहीं चलता है कि क्या मैसेज आया है. मैसेज में ऐसा क्या था जिसके कारण उसको डिलीट कर दिया गया है. ऐसे मैसेज को लेकर यूजर कभी कभी परेशान भी हो जाते हैं. लेकिन इन डिलीट किए हुए मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है.
हम आपको बताएंगे कि जिससे आप दूसरों के डिलीट किए हुए व्हाट्सएप मैसेज पढ़ सकते हैं. इसका हम आपको एक तरीका बताते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप फोलो करने होंगे. दूसरों के भेजे डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री एप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. ये एप आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. एप डाउनलोड करने के बाद आप उसको ओपन करें. एप के नोटिफिकेशन और एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस के लिए अलाउ कर दें.
नोटिफिकेशन और एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस के लिए अलाउ कर देने के बाद आपके फोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी. इसके बाद आप एप को ओपन कर व्हाट्सएप पर टैप करें. इस एप के जरिए आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री में उस कॉन्टैक्ट पाएंगे जिसको भेजने वाले ने डिलीट कर दिया है. इसके लिए मैसेज का नॉटिफिकेशन आना जरूरी है. नोटिफिकेशन नहीं आने पर आप उस मैसेज को नहीं पढ़ पाएंगे. इसके अलावा आप इस एप के जरिए केवल 100 कैरेक्टर के मैसेज को ही पढ़ सकते हैं. इससे ज्यादा शब्दों के मैसेज को नहीं देख सकते. डिलीट मैसेज को देखने के लिए आपको अपने फोन को रिस्टार्ट भी करना होगा.
ये भी पढ़ें- Facebook के नए फीचर से अब आप खोज पाएंगे लाइफ पार्टनर, ऐसे होगा इसका इस्तेमाल
First published: 23 September 2018, 12:45 IST