इस महीने लॉन्च होने वाला है सस्ती कीमत में सबसे धांसू स्मार्टफोन!

दुनिया के दिग्गज स्मार्टफोन निर्माताओं में शामिल Huawei अपने सब-ब्रांड Honor के तहत इस माह भारतीय यूजर्स के लिए एक नई खुशखबरी लेकर आ रहा है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने घोषणा की है कि वो इस के अंत में चार कैमरों वाला एक स्मार्टफोन पेश करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस दौरान Honor 9 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है.
यह स्मार्टफोन वाजिब कीमत के साथ शानदार फीचर्स से लैस होगा. यूं तो कंपनी द्वारा जारी बयान में आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इसमें यह जरूर लिखा हुआ है, "अगला स्मार्टफोन सेल्फी के दीवानों के लिए विशेषरूप से निर्मित होगा और ड्युअल फ्रंट कैमरों वाला होगा."
हालांकि फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि इस स्मार्टफोन को किस श्रेणी, दाम में रखा जाएगा और इसके प्रमुख फीचर्स क्या होंगे. कंपनी पहले ही कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जो चार कैमरों से लैस हैं. अभी हाल ही में भारत में भी कंपनी ने Honor 9i स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. चार कैमरों से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रखी गई है.
With stunning design & stellar features, the #NewHonorPhone is all set to steal your heart. Stay tuned. #MaxYourBeauty pic.twitter.com/7KOVD1Em5Y
— Honor India (@HiHonorIndia) January 9, 2018
लेकिन जनवरी में लॉन्च किए जाने वाले चार कैमरों (ड्युअल फ्रंट और ड्युअल रीयर) सेे लैस स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी Honor 9 Lite को लॉन्च कर सकता है. बीते दिसंबर में कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने 14 अन्य देशों में इसकी उपलब्धता के बारे में बताया था, जिनमें भारत, रूस और ब्रिटेन भी शामिल हैं.
अभी भी इसे इन सभी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होना है और ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत से इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग की शुरुआत की जा सकती है.
Honor 9 Lite के दाम
चीन में Honor 9 Lite के 3GB रैम और 32GB इंर्टनल स्टोरेज वाले बेसिक वैरिएंट के दाम 1,199 चीनी युआन (करीब 11,700 रुपये) रखे गए हैं. जबकि फोन इसके 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले मिडिल वैरिएंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 15,600 रुपये) और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 17,500 रुपये) रखी गई है. चीन में शुक्रवार से इस फोन के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

Honor 9 Lite के स्पेशिफिकेशंस
- यह ड्युअल सिम (नैनो) से लैस स्मार्टफोन है.
- इस फोन में EMUI 8.0 यूजर इंटरफेस दिया गया है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस के साथ आता है.
- फोन में 5.65 इंच का फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है.
- फोन की स्क्रीन 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो और 428 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाली है.
- Huawei के इनहाउस HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर वाला यह फोन 3GB और 4GB रैम वैरिएंट में आता है.
- फोन का प्राइमरी रीयर और फ्रंट कैमरा ड्युअल सेंसर से लैस है.
- आगे और पीछे के दोनों ही कैमरों में 13+2 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हुए हैं.
- फोन का प्राइमरी कैमरा पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है.
- 32GB या 64GB स्टोरेज वैरिएंट में आने वाले फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और ओटीजी सपोर्टेज माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है.
- सेंसर्स के मामले में इसमें एक्सिलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर लगा हुआ है.
- फोन की बैटरी 3000mAh क्षमता वाली है जो केवल 2 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.
- इसका डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वजन 149 ग्राम है.