सबसे ज्यादा रेटिंग वाले कैमरे के साथ HTC U11 स्मार्टफोन 51,990 रुपये में लॉन्च

HTC ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन U11 को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया. देश में इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी गई है और यह जून के आखिरी सप्ताह से Amazon India और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
देश में इस फोन का 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया गया है. शनिवार 17 जून से HTC ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. प्री-बुक कराने वाले यूजर्स को कंपनी 1,999 रुपये कीमत वाला इस फोन का फ्लिप कवर मुफ्त में देगी.
इस फोन के साथ कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड यूजर्स को 26 जून से सीमित वक्त के लिए 10 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी दे रही है.
अगर बात करें इस फोन के स्पेशिफिकेशंस की तो यह एंड्रॉयड नूगा 7.1 से लैस है और इसपर HTC Sense Skin यूजर इंटरफेस दिया गया है. ड्युअल सिम कार्ड (नैनो+नैनो) सपोर्ट करने वाले इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5.5 इंच का QHD (2560X1440 पिक्सल) रिजोल्यूशन सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो लेटेस्ट Corning Gorrila Glass 5 प्रोटेक्शन से लैस है.
पर्फामेंस के लिहाज से इसमें 2.45 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें अल्ट्रा स्प्रेड ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, f/1.7 अपर्चर, ड्युअल एलईडी फ्लैश, स्लो मोशन और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता 12 मेेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस कैमरे में फेस डिटेक्शन, मैनुअल कंट्रोल के साथ प्रो मोड, 32 सेकेंड का लंबा एक्सपोजर, रॉ फॉर्मैट सपोर्ट, एचडीआर बूस्ट समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोटोग्राफी को लेकर HTC का दावा है कि इस फोन में अब तक का सबसे ज्यादा रेटिंग वाला स्मार्टफोन कैमरा लगाया गया है जो DxOMark 1 है और इसका स्कोर 90 है.
IP67 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट प्रोटेक्शन वाले HTC U11 में अपेक्षाकृत कम 3,000 mAh की बैटरी लगी हुई है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इस फोन का आकार 153.9x75.9x7.9mm और वजन 169 ग्राम है.
The @Qualcomm Snapdragon 835 processor in the #HTCU11 packs a punch, giving you the speed, performance and longer battery life you need. pic.twitter.com/MR21RtgBOv
— HTC (@htc) June 15, 2017
कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में VoLTE सपोर्ट दिया गया है जो Reliance Jio को आसानी से सपोर्ट करने वाला फीचर है. जबकि इसके अलावा एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 3.1 टाइप सी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. हालांकि U11 में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है लेकिन HTC इसके लिए यूएसबी टाइप सी टू 3.5mm कंवर्टर दे रही है.
इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका 'Edge Sense' फीचर है जिससे इस फोन को इस्तेमाल करने के बिल्कुल नए तरीके मिलते हैं. इस 'Edge Sense' के जरिये यूजर कैमरा लॉन्च कर सकता है और टेक्स्ट भेज सकता है.
इसके अलावा यूजर इस फीचर को कस्टमाइज भी कर सकता है और Squeeze Gesture के जरिये पहले से कस्टमाइज किए गए अपने मनचाहे काम कर सकता है. जब यूजर इस फोन का Advanced Touch Mode एक्टिव करता है तो वो Short Squeeze, Squeeze & Hold समेत कई एक्टिविटी कर सकता है. HTC U11 का Squeeze फीचर ग्लव्स पहनने के बाद भी काम करता है.
First published: 16 June 2017, 17:56 IST