हुआवे ने की ऑनर 5C की लॉन्चिंग

चीन की प्रमुख तकनीकी कंपनी हुआवे के दूसरे ब्रांड ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 5C की आधिकारिक लॉन्चिंग कर दी. सबसे पहले चीन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट 3G करीब 9200 रुपये और 4G करीब 10,250 रुपये में पेश किए गए हैं.
फिलहाल कंपनी द्वारा इस बात की कोई घोषणा नहीं की गई है कि चीन के बाहर अन्य बाजारों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा. हुआवे ऑनर 5C में 5.2 इंच फुल एचडी (1080X1920 पिक्सल) की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है.
डुअल सिम सपोर्ट वाले हाईसिलिकॉन किरिन 650 ऑक्टाकोर प्रोसेसर युक्त इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज है. इंटर्नल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) तक बढ़ाया भी जा सकता है.
जानिए कैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर खेलें काउंटर स्ट्राइक गेम
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आजकल आने वाले अन्य स्मार्टफोनों की ही तरह इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह प्राइमरी कैमरा के नीचे दिया गया है. एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो वर्जन के साथ यह फिलहाल सबसे अपडेटेड नजर आता है.
ऑनर 5C की लंबाई 147.1, चौड़ाई 73.8 और मोटाई 8.3 मिलीमीटर जबकि वजन 156 ग्राम है. हालांकि ऑनर द्वारा इसकी बैटरी क्षमता को ज्यादा नहीं बढ़ाया गया है और यह सामान्य सेटों की ही तरह 3000 एमएएच की है.