हुआवे ने ड्युअल कैमरे के साथ लॉन्च किया ऑनर8

चीन की प्रमुख कंपनी हुआवे ने वादे के मुताबिक अपने नए स्मार्टफोन ऑनर8 को सोमवार को चीन में लॉन्च कर दिया. तीन वर्जन में उपलब्ध यह स्मार्टफोन 19 जुलाई से मिलेगा.
ऑनर8 के 3जीबी/32जीबी (रैम/स्टोरेज) बेसिक वर्जन की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) रखी गई है. जबकि 4/32 जीबी मॉडल की कीमत 2,299 युआन (करीब 23,000 रुपये) और 4/64 जीबी मॉडल की 2,499 युआन (करीब 25,000 रुपये) रखी गई है.
फ्रीडम251 की डिलीवरी हुई शुरू, आपको मिला क्या?
फिलहाल ऑनर8 चीन में केवल प्री-ऑर्डर्स के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन कंपनी ने चीन के बाहर इसकी बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बात करें अगर फीचर्स की तो ऑनर8 में 12 मेगापिक्सल का ड्युअल प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही ड्युअल टोन एलईडी फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
राम भरोसे ट्विटर यूजर, सीईओ का अकाउंट हो गया हैक
1.8 गीगाहर्ट्ज किरिन 950 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.2 इंच का फुलएचडी रिजोल्यूशन वाला है. इसमें 423 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी दी गई है. इसकी इंटर्नल मेमोरी को हाइब्रिड ड्युअल सिम ट्रे में माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम वाले ड्युअल सिम ऑनर8 में रीयर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. यह एनएफसी, इंफ्रारेड, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है.
'फ्री' में मिल रहा 4जी स्मार्टफोन, केवल डाटा-कॉल की एक तिहाई कीमत चुकाएं
हालांकि बैट्री के लिहाज से इसमें अपेक्षाकृत कम क्षमता वाली यानी 3,000 एमएएच की बैट्री दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी लंबाई 145.5 मिलीमीटर , चौड़ाई 71.0 जबकि मोटाई 7.45 मिलीमीटर है. इस स्मार्टफोन का वजन 153 ग्राम है.