6 लाख तक कम कीमत में कावासाकी Ninja ZX 10R हुई लांच

इंडिया कावासाकी मोटर्स (IKM) ने भारत में असेंबल किए गए Ninja ZX-10R और Ninja ZX-10RR को लॉन्च किया है. जहां पहले इन दोनों बाइक्स Ninja ZX-10R और Ninja ZX-10RR की कीमत क्रमश: 18.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 21.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. तो अब वहीं इस कमी के बाद इन बाइक्स की कीमत 12.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 16.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

इस साल 2018 में लांच Kawasaki Ninja ZX-10R में 998cc, लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक, इन-लाइन फोर सिलिंडर इंजन दिया गया है. जो 13,000 rpm पर 197 bhp का पावर और 11,500 rpm पर 113.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.
ये भी पढ़ें-मोबाइल डेटा के बाद अब ब्राडबैंड कनेक्शन में भी Jio देगी अनलिमिटेड फ्री डेटा !
वहीं Kawasaki Ninja ZX-10R और ZX-10RR दोनों में ही कावासाकी लॉन्च कंट्रोल, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, कावासाकी ब्रेकिंग कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, कॉर्नर मैनेजमेंट फंक्शन और ABS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इन दोनों बाइक्स का वजन 206 किलोग्राम है.
First published: 30 June 2018, 17:19 IST