दो बदलाव के साथ LeEco Le Pro 3 का सस्ता वर्जन Elite लॉन्च

सितंबर में LeEco ने Le Pro 3 स्मार्टफोन को पेश किया था और अब कंपनी ने Le Pro 3 Elite को लॉन्च कर दिया है. यह नया फोन पिछले वर्जन का थोड़ा सस्ता वैरिएंट नजर आता है.
बिना एनएफसी फीचर के आने वाला LeEco Le Pro 3 Elite अपेक्षाकृत कम क्षमता वाले प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,500 रुपये) रखी गई है. LeEco ने इसे चीन में कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा दिया है.
डिजाइन के हिसाब से यह फोन पिछले मॉडल की ही तरह है और बाहर से देखने पर दोनों में अंतर करना बहुत मुश्किल है.
स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो Le Pro 3 Elite में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगा हुआ है, जबकि Le Pro 3 में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया था.
LeEco Le Pro 3 Elite एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है और इस पर EUI 5.8 स्किन दी गई है. यह एक ड्युअल (नैनो) सिम फोन है.
इस फोन में 5.5 इंच का फुलएचडी (1920X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. इन सेल टच टेक्नोलॉजी वाले इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 403 पीपीआई है. एड्रिनो 530 जीपीयू से लैस इस फोन में 4GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर, पीडीएफएफ, BSI CMOS सेंसर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो मोशनल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है.
वहीं, इस फोन में 76.5 डिग्री वाइड एंगेल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के मामले में LeEco Le Pro 3 Elite 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी के साथ आता है. इस फोन में 4,070 एमएएच की बैटरी लगी हुई है.
इसकी लंबाई 151.4 मिलीमीटर, चौड़ाई 73.9 और मोटाई 7.5 मिलीमीटर जबकि वजन 175 ग्राम है. फोन के रीयर पैनल पर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
First published: 9 March 2017, 18:33 IST