31 को लॉन्च होगा पॉवरफुल Lenovo K6 Power

चीन की प्रमुख तकनीकी कंपनी लेनोवो ने घोषणा की है कि वो आगामी 31 जनवरी को अपने पॉवरफुल फोन K6 Power को भारत में लॉन्च करेगी. लिनोवो इस फोन के 4GB वैरिएंट को भारतीय बाजार में उतारेगी. लिनोवो का यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
लिनोवो द्वारा जारी एक बयान में कंपनी ने बताया कि 4GB रैम वाले K6 Power Smartphone की कीमत 10,999 रुपये होगी, जबकि K6 पॉवर स्मार्टफोन का 3GB वाला वर्जन 9,999 रुपये में पहले से ही उपलब्ध है.
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 5 इंच का फुलएचडी (1920x1090 पिक्सल) रिजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और एड्रिनो 505 जीपीयू दिया गया है.
इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. लिनोवो की अधिकारिक घोषणा के मुताबिक K6 Power स्मार्टफोन 31 जनवरी, 2017 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा.
इस फोन के 3 जीबी वैरिएंट में सोनी IMX258 सेंसरयुक्त 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP का फ्रंट का कैमरा दिया गया है. इसका 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी 4,000 एमएएच क्षमता की है.