LG ने लॉन्च किया मिलिट्री स्टैंडर्ड वाला दमदार स्मार्टफोन

जहां आजकल यूजर्स दमदार स्पेशिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन को पसंद कर रहे हैं, कंपनियां मजबूती के लिहाज से भी दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने का सिलसिला बनाए हुए हैं. इस कड़ी में दक्षिण कोरिया की कंपनी LG ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो अमेरिकी मिलिट्री स्टैंडर्ड पर बना हुआ है.
इस स्मार्टफोन का नाम LG X4+ है और कंपनी ने इसे शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया. यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो LG Pay पेमेंट प्लेटफॉर्म के साथ आता है. इसके जरिये यूजर्स को पेमेंट करने के लिए केवल अपने फिंगरप्रिंट्स या पासवर्ड्स का ही इस्तेमाल करना होता है.
इसके अलावा LG ने फिंगर टच फीचर भी पेश किया है जो यूजर्स को केवल फिंगरप्रिंट सेंसर छूकर ही सेल्फी या स्क्रीनशॉट्स लेने की छूट देता है. LG ने इस फोन की कीमत 30,000 केआरडब्लू (करीब 17,900 रुपये) रखी है और यह इस माह के अंत तक दक्षिण कोरिया में उपलब्ध होगा.

LG X4+ में एल्यूमीनियम बैक पैनल है और यह मोरक्कन ब्लू व लैवेंडर वॉयलट कलर में पेश किया गया है. दावा किया गया है कि LG X4+ ने अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के 6 पार्ट MIL-STD 810G स्टैंडर्ड पास किए हैं, जिससे यह झटका, कंपन, उच्च-निम्न तापमान, आद्रता और उष्मीय झटके से सुरक्षित रहता है.
LG X4+ के स्पेशिफिकेशंस
- LG X4+ में 5.3 इंच का एचडी (720X1280 पिक्सल) रिजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है.
- इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है.
- फोन में 2GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ा सकते हैं.
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा लगा हुआ है.
- यह एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है.
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप बी पोर्ट दिए गए हैं.
- इस दमदार फोन का डाइमेंशन 148.6x75.1x8.6 जबकि वजन 172.3 ग्राम है.