चुनाव में हो रही गड़बड़ियों की अब इस ऐप से करें शिकायत, सिर्फ 1 घंटे के अंदर होगी कार्रवाई
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 March 2019, 14:11 IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये चुनाव सात चरणों में संपन्न होगी, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी. इसी के साथ चुनाव आयोग द्वारा इस बार cVIGIL मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
इस ऐप के जरिए देशभर के मतदाता चुनावी क्षेत्र में हो रही किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों की शिकायत कर सकते हैं. इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि इस ऐप के जरिए शिकायत करने के बाद मात्र 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता गड़बड़ी की सबूत के तौर पर वोटर्स फोटो और वीडियो भी भेज सकेंगे. चलिए जानते हैं और क्या-क्या खास है इस ऐप में-

- इस ऐप को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है. चुनाव आयोग ने इस ऐप का नाम cVIGIL है, जिसे आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस ऐप में आपको मोबाइल नंबर के साथ कुछ जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- इस ऐप से आप सीधे तौर पर अपने फोन का कैमरा ओपन कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और फोटो क्लिक कर सकते हैं.
- इस ऐप मे आप लोकेशन की भी जानकारी दे सकते हैं कि कौन सी जगह पर चुनाव को लेकर गड़बड़ी हो रही है.
- इस ऐप में इसमें आपको एक डिस्क्रिप्शन बॉक्स भी मिलता है, जिसमें आप पूरी जानकारी टाइप कर सकते हैं.
- किसी घटना के बारे में पूरी जानकारी देने के बाद आप उसे सबमिट कर सकते हैं.
- शिकायत सबमिट करने के बाद आपको दिखेगा कि कुल कितने शिकायतें की हैं और उनमें से कितनी शिकायतों पर कार्रवाई हुई है और कितनी फेल हुई हैं.
- इसके साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि आपकी शिकायत की जांच का काम किसे सौंपा गया है.
Lok Sabha Election 2019: सोशल मीडिया पर भी लागू हुई आचार सहिंता, जानें क्या-क्या हैं दिशा-निर्देश
First published: 11 March 2019, 14:11 IST