आ गया 20 घंटे बैटरी लाइफ और हमेशा इंटरनेट से जुड़ा रहने वाला लैपटॉप

हवाई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया के पहले ऐसे लैपटॉप की घोषणा की जो हमेशा इंटरनेट से जुड़ा रहता है. विंडोज 10 पर चलने वाले एआरएम क्वॉलकॉम प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप में 20 घंटों तक चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है. आसुस और एचपी कंपनी की ओर से पेश किए गए इन पीसी-लैपटॉप के भीतर ही LTE कनेक्टिविटी दी गई है.
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एआरएम आर्किटेक्चर पॉवर्ड यह ऑलवेज कनेक्टेड लैपटॉप, टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पेश किए गए लैपटॉप और वर्चुअल रिएलिटी के बाद अगले दौर के बड़े आंदोलन नजर आ रहे हैं.
नई रेंज के सबसे पहले Asus NovaGo दुनिया के पहले Gigabit LTE कनवर्टिबल लैपटॉप हैं. इसके अलावा NovaGo में लगी 52Wh की बैटरी 30 घंटों तक का रेस्टिंग टाइम और 22 घंटों तक का एक्टिव यूजेज टाइम देते हैं.

वहीं, नई रेंज के दूसरे पीसी HP Envy X2 हैं, जो कनवर्टिबल होने के साथ ही 20 घंटों तक का बैटरी बैकअप देते हैं और इनमें अत्याधुनिक 4G LTE कनेक्टिविटी दी गई है. दोनों ही सिस्टम विंडोज 10 पर चलते हैं और इनमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन X16 मॉडेम लगा हुआ है.
अब बात करते हैं Asus NovaGo की तो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप के 4GB या 8GB रैम और 64GB/128GB/256GB यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज वैरिएंट्स पेश किए गए हैं. इसमें यूएसबी 3.1 के दो पोर्ट, सामान्य यूएसबी का एक पोर्ट और एक एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है.
विंडोज 10 S पर चलने वाले इस लैपटॉप में यह ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज इंक, विंडोज हैलो और कॉर्टाना के साथ आता है. इसका वजन 1.39 किलोग्राम और डाइमेंशंस 316X221.6X14.9 मिलीमीटर है. इसमें ईसिम और नैनो सिम के विकल्प दिए गए हैं.
यह लैपटॉप 13.3 इंच के फुलएचडी (1920X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है. हालांकि Asus ने इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन दामों का खुलासा कर दिया है. Ausu NovaGo के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (करीब 32,200 रुपये) जबकि 8GB+256G वैरिएंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 51,500 रुपये) रखी गई है.
First published: 6 December 2017, 19:00 IST