नहीं टूटती है दमदार स्पेशिफिकेशंस वाले लेटेस्ट Moto Z2 Force की स्क्रीन

आखिरकार Lenovo ने बृहस्पतिवार को भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto Z2 Force को लॉन्च कर दिया. कंपनी अपने इस फोन को बंडल्ड Moto TurboPower Pack Mod के साथ लेकर आई है. शैटरप्रूफ डिस्प्ले यानी चकनाचूर न होने वाली इस फोन की स्क्रीन Moto के ShatterShield टेक्नोलॉजी से प्रोटेक्टेड है.
जुलाई 2017 में अमेरिका में Moto Z2 Force को पेश किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 51,460 रुपये) रखी गई थी. वहीं, Moto TurboPower Pack Mod देश में दिसंबर में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई थी. लेकिन बृहस्पतिवार को हुई लॉन्चिंग में इसकी कीमत 34,999 रुपये रखी गई है.
Priced at Rs. 34,999, the Limited Edition #MotoZ2Force with #MotoTurboPowerMod is sure to shatter all flagship limitation.
— Motorola India (@motorolaindia) February 15, 2018
Sale starts tonight at 11:59PM on @Flipkart & #MotoHubs near you.
Give us 100RT’s & we’ll reveal the offers we have in store for the launch. pic.twitter.com/lDoaUZBlp5
इस कीमत में यह OnePlus 5T, Mi Mix 2 और Nokia 8 को टक्कर देगा. बृहस्पतिवार रात 11.59 बजे से इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर और Moto Hub Stores पर शुरू कर दी जाएगी.
यह फोन कभी न टूटने वाले डिस्प्ले के साथ आता है और Motorola का दावा है कि गिरने-छूटने से इसकी स्क्रीन कभी नहीं टूटेगी और कंपनी इसके लिए 4 साल की गारंटी दे रही है. इसकी स्क्रीन पानी की बौछारों से भी बची रहती है और इसके लिए डिस्प्ले के ऊपर एक कोटिंग की गई है.
Moto ShatterShield brings in 5 layers of revolutionary protection into the display itself. That’s what makes the #MotoZ2Force a shatterproof* flagship smartphone with 4 years of guarantee. pic.twitter.com/qbW21elD25
— Motorola India (@motorolaindia) February 15, 2018
Moto TurboPower Pack Mod में एक 3,500mAh की बैटरी लगी हुई है जो फास्ट चार्जिंग के लिए 15 वॉट आउटपुट सपोर्ट करती है. दावा है कि यह Pack केवल 15 मिनट के भीतर ही सात घंटों की बैटरी लाइफ दे देता है.
अगर बात करें Moto Z2 Force के स्पेशिफिकेशंस की तो यह 7000 सिरीज एल्यूमीनियम की यूनिबॉडी डिजाइन से लैस है. फोन के ऊपर पानी से बचाव के लिए वाटर रेपलेंट कोटिंग भी दी गई है, जबकि फोन का रीयर पैनल अलग-अलग Moto Mods के साथ कनेक्टिविटी के लिए pogo pin कनेक्टर्स के साथ आता है.
A Limited Edition offer exclusively for our customers in India! You get 3490 mAh of additional power with the #MotoTurboPowerMod, which will come bundled with the #MotoZ2Force pic.twitter.com/XyGWwnWq1v
— Motorola India (@motorolaindia) February 15, 2018
Android 7.1.1 Nougat आधारित Moto Z2 Force में 5.5 इंच का QHD (1440x2560 पिक्सल) रिजोल्यूशन शैटरशील्ड POLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन की दमदार पर्फामेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा हुआ है. यह स्मार्टफोन 6GB रैम वैरिएंट में आता है.
फोन का रीयर पैनल ड्युअल कैमरा सेटअप से लैस है और इसके लिए फोन का प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल वाले दो Sony IMX386 इमेज सेंसर्स लेंस से लैस है. इनमें से एक कैमरा रंगीन (RGB) जबकि दूसरा मोनोक्रोम सेंसर से लैस है.
And how’s the camera on the #MotoZ2Force you asked?
— Motorola India (@motorolaindia) February 15, 2018
Twice as nice with two 12 MP rear cameras for professional-looking photos with best in class features that make your clicks better than the real thing. pic.twitter.com/mvIRUpdhf2
दोनों ही कैमरे f/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, लेजर ऑटोफोकस और सीसीटी ड्युअल एलईडी फ्लैश से लैस हैं. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर, 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है.
इस स्मार्टफोन में 64GB इंटर्नल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ड्युअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
फोन में 2,730mAh की बैटरी लगी हुई है जबकि इसका डाइमेंशन 155.8x76x 6.1 मिलीमीटर और वजन 143 ग्राम है. फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड Oreo 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
First published: 15 February 2018, 13:44 IST