जानिए भारत में लॉन्च OnePlus 5T लावा रेड एडिशन की खूबियां

चीन की तकनीकी कंपनी OnePlus ने बृहस्पतिवार को भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T के लावा रेड एडिशन की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी. सबसे पहले यह स्मार्टफोन बीते नवंबर को चीन में लॉन्च किया गया था. OnePlus 5T का यह लावा रेड एडिशन केवल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में ही आता है.
इससे पहले कंपनी OnePlus 5T के मिडनाइट ब्लैक कलर और स्टार वार्स एडिशन को लॉन्च कर चुकी है. बृहस्पतिवार को OnePlus 5T लावा रेड एडिशन की लॉन्चिंग के साथ ही इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए. जो भी इसके लिए रजिस्टर करवाता है, उसे सबसे पहले इसकी बिक्री से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.
आगामी 20 जनवरी को अमेजॉन इंडिया पर OnePlus 5T लावा रेड एडिशन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यूजर्स इसे 12 बजे से खरीद सकेंगे. इसके अलावा OnePlus स्टोर पर भी इसकी बिक्री आगामी 20 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी. कंपनी ने इसे ओपन सेल बताया है.
Presenting the Powerfully Radiant OnePlus 5T Lava Red
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 11, 2018
Learn more 👉 https://t.co/RsH6cbwCeK pic.twitter.com/nLcf6JYqCW
OnePlus 5T लावा रेड एडिशन की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. इससे पहले कंपनी ने अपने इस फोन केे 8GB+128GB वैरिएंट को भी इतनी ही कीमत में लॉन्च किया था.
हालांकि, OnePlus 5T लावा रेड एडिशन में नए कलर के अलावा और कोई अंतर नहीं है. यानी यह नवंबर 2017 में लॉन्च किए गए OnePlus 5T के मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट वाले ही स्पेशिफिकेशंस और फीचर्स के साथ आता है.
ONEPLUS 5T Lava Red एडिशन के स्पेसिफिकेशंस
Are you excited for the new OnePlus 5T? Take a virtual tour of the phone. Share a screenshot of your favourite feature in comments below and stand a chance to win a OnePlus 5T.
— Amazon.in (@amazonIN) January 9, 2018
T&C Applyhttps://t.co/8WJ0n6uzQ3
- OnePlus 5T Star Wars Limited Edition तकरीबन पूर्व में आए OnePlus 5T जैसा ही है.
- ड्युअल सिम वाला OnePlus 5T लिमिटेड एडिशन फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर बेस्ड ऑक्सीजन स्किन पर चलेगा.
- ये स्मार्टफोन 6.01 इंच के फुलएचडी (1080x1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन ऑप्टिकल एमोलेड डिस्प्ले के साथ है.
- इसमें 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो और 401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है.
- फोन की स्क्रीन पर 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है.
- प्रोसेसर के मामले में यह फोन OnePlus 5T की तरह ही है. इसमें भी ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है.
- OnePlus 5T में 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है.
- OnePlus 5T लिमिटेड एडिशन फोन ड्युअल रीयर कैमरा सेटअप के साथ है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी 20 मेगापिक्सल सोनी IMX376 सेंसर से लैस है.
- इन दोनों लेंस का अपर्चर भी f/1.7 है. कैमरा सेटअप के सथ ड्युअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है.
- सेल्फी के मामले में भी यह फोन अच्छा है. इसके लिए सोनी IMX371 सेंसर से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ है.
- इस फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
- OnePlus 5T की बैटरी 3300mAh की है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.