Reliance का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 501 रुपये में पाएं Jio Phone 2

रिलायंस की 41वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में जियो कंपनी ने फीचर फोन को लेकर बड़ी घोषणा की हैं. आज कंपनी के डायरेक्टर ईशा और आकाश अंबानी ने जियो फोन के नए एडिशन जियो फोन 2 लॉन्च करने की घोषणा की है.
वहीं घोषणा में कंपनी ने कहा कि अब ग्राहक अपना वर्तमान स्मार्टफोन एक्सचेंज कर मात्र 501 रुपये में जियो फोन खरीद सकते हैं. जो कि फिलहाल जियो फोन के लिए 1500 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करनी पड़ती है. कंपनी ने कहा अब आप जियो फोन पर दुनिया की 3 सबसे लोकप्रिय एेप का भी मजा ले पाएंगे. अब जियो फोन पर यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं.
क्या हैं खास फीचर्स
इस जियो फोन 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा की-बोर्ड, 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-मुकेश अंबानी का दावा- Reliance ने भरा सबसे ज्यादा 42,553 करोड़ GST
वहीं इस फोन की बिक्री 15 अगस्त 2018 से शुरु होगी और इसकी कीमत 2,999 रुपये है लेकिन जियो फोन को 500 रुपये के साथ वापस करके इस फोन को खरीदा जा सकेगा.
इस फोन की खास फीचर्स में वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई है. इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
First published: 5 July 2018, 14:06 IST