रिलायंस जियोः नहीं समझी ऐप की कहानी, तो पैसा बन जाएगा पानी

रिलायंस जियो का 4जी सिम लेकर मुफ्त अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग, एसएमएस और सारे ऐप का लुत्फ उठाने में हर जियो ग्राहक व्यस्त है. जिन्हें यह मजा नहीं मिल पा रहा वे कैसे भी करके जियो सिम पाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं. लेकिन रिलायंस जियो के ऐप का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं और ऐप के पीछे की कहानी को समझ लें.
फिलहाल अब तक तकरीबन सभी मंचों पर रिलायंस जियो 4जी सेवा के प्रीपेड और पोस्टपेड मासिक प्लान, डाटा प्लान आदि की ही चर्चा की जा रही है. हर कोई इन प्लान को ही घुमा-फिराकर पेश कर रहा है. लेकिन रिलायंस जियो के टैरिफ मौजूदा अन्य मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की तुलना में काफी बेहतर कहे जा सकते हैं. डाटा की कीमत तो चुकानी पड़ रही है लेकिन कॉलिंग, टेक्स्टिंग और रोमिंग के फ्री होने से ग्राहकों को काफी फायदा पहुंचेगा.
रिलायंस जियो: क्या वाकई दुनिया का सबसे सस्ता प्लान दे रही है कंपनी?
हालांकि इस बीच यह चर्चा करनी जरूरी है कि क्यों रिलायंस जियो 4जी सिम लेने के बाद हर यूजर को अपने स्मार्टफोन पर इसके ऐप इंस्टॉल करने जरूरी होते हैं. रिलायंस जियो के ढेरों ऐप को इसलिए ही डेवलप किया गया है ताकि यूजर्स इनका जमकर इस्तेमाल करें.
लेकिन क्या आपको पता है कि रिलायंस जियो की 1 जनवरी से शुरू होने वाली व्यावसायिक सेवाओं के बाद से इसके ऐप के क्या दाम रखे गए हैं. रिलायंस जियो के मासिक टैरिफ के अलावा ग्राहकों से ऐप को इस्तेमाल करने का मासिक शुल्क भी वसूलेगी.
जानिए कैसे रिलायंस जियो में अपने पुराने नंबर को पोर्ट करें
इसलिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि हर यूजर अगर सस्ते दामों में रिलायंस जियो की सेवाएं पाना चाहता है तो वो केवल मासिक टैरिफ, रिचार्ज पर ध्यान दे और ऐप्स के जंजाल में न पड़े. गूगल और एप्पल प्ले स्टोर पर जियो ऐप्स जैसे न जाने कितने मुफ्त ऐप्स पड़े हुए हैं.
जानिए क्या हैं जियो ऐप्स के दाम
- जियो टीवी : 349 रुपये प्रतिमाह
- जियो सिनेमा : 199 रुपये प्रतिमाह
- जियो म्यूजिक : 99 रुपये प्रतिमाह
- जियो मैग्स : 199 रुपये प्रतिमाह
- जियो न्यूजपेपर : 99 रुपये प्रतिमाह
- जियो सिक्योरिटी : 299 रुपये प्रतिमाह
- जियो क्लाउड : 50 जीबी तक 50 रुपये प्रतिमाह
