यह है दुनिया का पहला फीचर फोन, जिसमें है Google Assitant

यूं तो Google Assitant के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा लेकिन शायद ही आपको यह पता हो कि भारत में इस साल एक ऐसा फीचर फोन पेश किया गया था, जो दुनिया में पहली बार इस सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है. Reliance Jio फोन में Google Assitant का एक विशेष वर्जन आ रहा है, जिसके चलते यह फोन दुनिया का पहला ऐसा फीचर फोन हो गया है, जिसमें यह वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट दिया गया है.
हालांकि Reliance Jio फोन में पहले से ही एक वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया गया है जो इस फोन को वॉयस कमांड देकर चलाने के काम आता है. लेकिन अब Google Assitant के इस वर्जन से इस फोन से यूजर्स को ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल Jio Phone में Google Assitant हिंदी और अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करेगा.
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि Jio Phone पर Google Assitant कब जारी किया जाएगा. Google for India Event के दौरान इसका प्रदर्शन भी किया गया. इसी दौरान Jio Phone पर Google Assitant की घोषणा भी की गई.
The Google Assistant for the JioPhone, built for India in both English and Hindi—is launching today. #GoogleForIndia pic.twitter.com/Rml3P1fR8C
— Google India (@GoogleIndia) December 5, 2017
इस दौरान Google ने घोषणा की Jio Phone पर इस सॉफ्टवेयर के जरिये केवल आवाज से खोज परिणाम देखने के साथ ही संगीत सुना जा सकता है, टेक्स्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं. Google ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी कि Jio Phone पर वो कब इस फीचर को ऐड करेगी या फिर अन्य भाषाओं में भी इसका सपोर्ट जारी करेगी.
गौरतलब है कि बीते 21 जुलाई को आयोजित रिलायंस की सालाना आम बैठक में Reliance Jio 4G फीचर फोन लॉन्च किया गया था. इससे पहले Reliance ने पिछले साल ही LYF ब्रांड से अपने सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफोन लॉन्च किए थे.
Reliance Jio 4G फीचर फोन के स्पेशिफिकेशंस
- Jio Phone में सिंगल नैनो सिम कार्ड लगता है और यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
- फोन में 2.4 इंच का QWVGA (240x320 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है.
- फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का स्प्रेडट्रम 9820A/QC8905 ड्युअल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है.
- ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-400 जीपीयू है.
- Jio Phone में 512MB रैम और 4GB का इंटर्नल स्टोरेज है.
- फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेल्फी के लिए फ्रंट VGA कैमरा दिया गया है.
- फोन में 2000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 12 घंटों का टॉक टाइम और 15 दिन का स्टैंडबाई देती है.
- कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई, NFC, FM Radio, GPS और USB 2.0 सपोर्टेड है.
- फोन हिंदी, बंगाली, असमी, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथली, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
- फोन में वॉयस इनेबल्ड Jio Assistant यूजर्स को इन भाषाओं में ऐप्स खोलने, गूगल सर्च करने, एसएमएस लिखने या कॉल करने की भी सुविधा देता है.
- Jio Media Cable के जरिये फोन के कंटेंट को किसी भी टेलीविजन में देखा जा सकता है.
- फिलहाल यह फोन ब्लैक कलर में ही उपलब्ध कराया गया है.
- फोन के साथ डिब्बे में बैटरी, चार्जर एडैप्टर, क्विक सर्विस गाइड, वारंटी कार्ड और सिम कार्ड मिलता है.
- फोन में तमाम जरूरी मैसेजिंग-सोशल मीडिया ऐप्स के साथ ही जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक, जियो एक्सप्रेस न्यूज ऐप्स भी पहले से ही मौजूद हैं.