महिंद्रा XUV500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देने के लिए टाटा की हेक्सा, जानिए कीमत और खूबियां

टाटा मोटर्स ने आखिरकार बुधवार को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी हेक्सा को भारत में लॉन्च कर ही दिया. टाटा की पुरानी आरिया की जगह लेने आई यह नई एसयूवी कंपनी की नई फ्लैगशिप गाड़ी है. तीन देशों के स्टूडियो द्वारा डिजाइन और 8 लाख किलोमीटर की टेस्टिंग के बाद इसे पेश किया गया है.
टाटा मोटर्स द्वारा अपनी नवीनतम एसयूवी हेक्सा को मुख्यरूप से महिंद्रा XUV500 और टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा को चुनौती देने के लिए लन्च किया गया है. टाटा हेक्सा के शुरुआती मॉडल XE की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है. जबकि इसके (4X4) टॉप मॉडल XT की एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है.
मिलिए दुनिया की सबसे तेज रफ्तार, समझदार और सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार FF91 से
यूं तो टाटा ने अपने इस वाहन की बुकिंग कुछ वक्त पहले ही शुरू कर दी थी और देशभर में मौजूद डीलर्स के पास हेक्सा के मॉडल्स पहुंचाने शुरू कर दिए थे. लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था. इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले टाटा ने कई शहरों में 'हेक्सा ड्राइव एक्सपीरिएंस' का भी आयोजन किया और संभावित ग्राहकों को इसे खरीदने से पहले ऑफ रोड टेस्ट ड्राइव करने का मौका दिया.
- वैरिएंट ----------------------------- कीमत
- XE 4X2 मैन्युअल ------------------ 11.99 लाख रुपये
- XM 4X2 मैन्युअल ----------------- 13.85 लाख रुपये
- XMA 4X2 ऑटोमैटिक ------------ 15.05 लाख रुपये
- XT 4X2 मैन्युअल ------------------ 16.20 लाख रुपये
- XTA 4X2 ऑटोमैटिक ------------- 17.40 लाख रुपये
- XTA 4X2 मैन्युअल ---------------- 17.49 लाख रुपये
स्पेशिफिकेशंस
- टाटा हेक्सा में 2.2 लीटर (2,179 सीसी) वैरिकॉर डीजल इंजन लगा हुआ है जो वैरिएंट्स में आता है.
- वैरिकॉर 320 की बात करें तो यह 4,000 आरपीएम पर 148 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 1,700-2,700 आरपीएम पर 320 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क देती है. यह 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली एसयूवी है.
- वहीं, वैरिकॉर 400 ताकत के मामले में थोड़ी आगे है और यह 4,000 आरपीएम पर 154 बीएचपी की जबर्दस्त ताकत देती है. जबकि 1,700-2,700 आरपीएम पर इसका सर्वाधिक टॉर्क 400 न्यूटन मीटर का है. यह 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक के विकल्प में आती है.
- इसके टॉप मॉडल में एबीएस, 6 एयरबैग, ईएसपी/ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मूड लाइटिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कस्टमाइजेशन ऑप्शन, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, हर्मन कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डेसेंट कंट्रोल, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं.
- वहीं, इसके सभी वैरिएंट्स में ड्युअल एयरबैग और एबीएस स्टैंडर्ड फिटमेंट के तहत मिलता है.
- हेक्सा की लंबाई 4,788 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,903, ऊंचाई 1,791 और व्हीलबेस 2,850 मिलीमीटर जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है. इस 2,280 किलो वजनी एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर की है.
First published: 18 January 2017, 7:14 IST