मोबाइल के लिए बेहद खतरनाक हैं ये Apps, आपके फोन को कर सकते हैं डैमेज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Virus Infected Malware apps: अगर आप स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल करते हैं तो अपने फोन (Phone) में कई ऐप्स (Apps) भी रखते होंगे? क्योंकि बिना ऐप्स के मोबाइल फोन का इस्तेमाल बेकार सा ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो ऐप्स आपके फोन में वह आपके फोन के लिए अच्छे हैं या खराब. दरअसल, कुछ ऐप्स ऐसे होते हैं जिनमें वायरस (Virus) यानी मालवेयर होते हैं और ये आपके फोन को हमेशा के लिए डैमेज कर सकते हैं.
इन ऐप्स को आप जाने अंजाने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर लेते हैं. ऐसा करना आपके फोन के लिए बेहद खतरनाक है. क्योंकि ये ऐप्स आपके फोन को डैमेज करने के साथ साथ आपके डाटा की चोरी भी कर सकते हैं. VPNPro की रिपोर्ट के मुताबिक, प्ले स्टोर के 24 ऐप्स में मालवेयर और रोगवेयर पाया गया है. ये ऐप्स शेनजेन हॉक (Shenzhen HAWK) नाम की चाइनीज कंपनी द्वारा बनाए गए थे. जिन्हें करीब 38 करोड़ लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड भी कर लिया.
हालांकि गूगल ने ये जानकारी आने के बाद इन सभी 24 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया. लेकिन हो सकता है कि आपने इन ऐप्स को पहले डाउनलोड कर रखा हो तो ये ऐप्स आपके फोन में अभी भी हो सकते हैं. इसलिए आप भी अपने मोबाइल से इन ऐप्स को जल्द से जल्द अनइंस्टॉल कर दें. बता दें कि जब भी हम कोई ऐप्स अपने फोन में इस्टॉल करते हैं तो वह ऐप्स यूजर्स से कई ऐक्सेस ले लेती थी, जिसमें कॉल करना, फोटो क्लिक करना, वीडियो-ऑडियो रिकॉर्ड करने जैसे एक्टिविटी शामिल है.

इनमें से कुछ ऐप्स ऐसी है, जो यूज़र्स के फोन से प्रीमियम फोन नंबर का सब्सक्रिप्शन ले लेती थीं, जिसके बाद यूज़र का लंबा बिल बनता था. कुछ ऐप्स चुपके से ब्राउज़र लॉन्च कर देती और ऐड पर क्लिक करतीं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वह यूज़र्स का डेटा चुराकर चाइना के सर्वर पर स्टोर कर रही थीं.ये है 24 खतरनाक ऐप्स की लिस्ट.

वायरस या मालवेयर के खतरे को देखते हुए गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया. इन ऐप्स में वर्ल्ड जू, पजल बॉक्स, वर्ल्ड क्रॉसी, सॉकर पिनबॉल, डिग इट, लेजर ब्रेक, वर्ल्ड क्रश, म्यूजिक रोम, फाइल मैनेजर, साउंट रिकॉर्डर, जॉय लॉन्चर, टर्बो ब्राउजर, वेदर फॉरकास्ट, कैलेंडर लाइट, कैंडी सेल्फी कैमरा, प्राइवेट ब्राउजर, सुपर क्लीनर, सुपर बैटरी, वायरस क्लीनर 2019, हाई सिक्योरिटी 2019, हाई वीपीएन, फ्री वीपीएन, हाई वीपीएन प्रो, नेट मास्टर, कैंडी गैलरी आदि शामिल है. अगर आपने भी ये ऐप्स अपने मोबाइल में रखे हैं तो इन्हें तुरंत अनइस्टॉल कर दें.
Airtel और Vodafone ने पेश किया शानदार ऑफर, मात्र 19 रुपये में पाएं फ्री कॉलिंग और डेटा मुफ्त
Realme ने 7 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया ये शानदार फोन, 5000 mAh बैटरी के साथ मिलेंगे दमदार कैमरे
गेम खेलने वालों के लिए Realme लाया C3 स्मार्टफोन, कीमत का रखा गया है खास ध्यान
First published: 12 February 2020, 16:11 IST