Vivo Nex की हो रही है प्री-बुकिंग, मिल रहा है हजारों रुपये का डिस्काउंट

Vivo ने अपने दो नए फोन Vivo NEX और Vivo Nex S को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने अपने नए फोन Vivo NEX को भारत में भी लॉन्च कर दिया. यह फोन पॉप-अप सेल्फी फीचर के साथ है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के रियर हिस्से में मिलेगा.
अगर फोन की कीमत की बात करें तो Vivo Nex की कीमत 47,000 रुपये है. अब यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए आ गया है. यह फोन 25 जुलाई से बाजार में उपलब्ध होगा और ग्राहक इसे खरीद सकेंगे. अमेजन इस फोन पर 3,000. रुपये का डिस्काउंट दे रहा है.
ये है Vivo NEX के फीचर्स
Vivo NEX में 6.59 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2316 x 1080 पिक्सल्स का है. फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845SoC ऑक्टा कोर सीपीयू है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.7GHz की है. यह स्मार्टपोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है.
फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, इसके साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा को डिस्प्ले के लेफ्ट साइड पर ऊपर रखा है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें से एक कैमरा 12मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए मैकेनिकल पॉप अप कैमरा दिया गया है जो 8 मेगापिक्लस का है.
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0 पोर्ट सपोर्ट है. इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की दमदार बैटरी है जो ड्यूल क्विक चार्ज के साथ है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में भारत से दोगुनी कीमत के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन
First published: 22 July 2018, 14:51 IST