व्हॉट्सऐप पर शेयर हर मैसेज बना रहेगा गोपनीय

सोशल मीडिया का प्रमुख प्लेटफॉर्म व्हॉट्सऐप अब पूर्णतया सुरक्षित हो गया है. मतलब कि अब मैसेज भेजने और पाने वाले के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति व्हॉट्सऐप मैसेज नहीं पढ़ सकेगा.
दरअसल व्हॉट्सऐप ने अपनी नई एन्क्रिप्शन पॉलिसी जारी की है. एंड्रॉयड, आईओएस, ब्लैकबेरी और विंडोज जैसे सभी प्लेटफॉर्म के लिए लागू इस नई पॉलिसी से सिक्योरिटी और प्राइवेसी ज्यादा बेहतर हो जाएगी.
पढ़ेंः कार चलाते समय कभी न करें ये पांच गलतियां
कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में सह संस्थापक जेन कॉम और ब्रायन एक्टन इस संबंध में लिखा है. उन्होंने कहा है कि इन एन्क्रिप्टेड मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता है. पॉलिसी की मानें तो अब व्हॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को केवल रिसीवर यानी जिस नंबर पर संदेश भेजा गया है, पढ़ सकेगा.
इतना ही नहीं अब आपके संदेश हैकरों, साइबर अपराधियों की भी पहुंच में नहीं रहेंगे. वे चाहकर भी इन्हें हैक नहीं कर सकेंगे. यहां तक की व्हॉट्सऐप कंपनी अधिकारी भी आपके संदेशों को नहीं देख सकेंगे.
पढ़ेंः जल्द व्हॉट्सऐप-वाइबर से मिला सकेंगे लैंडलाइन कॉल
कंपनी के मुताबिक अब सभी यूजर्स को हर वक्त एंड टू एंड एन्क्रिप्शन मिलेगा. किसी भी यूजर के डाटा के लीक होने का खतरा खत्म हो जाएगा.