WhatsApp जल्द लाने वाला है ग्रुप वीडियो कॉलिंग और कुछ नए फीचर

दुनिया के लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर बहुत जलद ही दिया जाएगा. इस बात की जानकारी फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक कॉन्फ्रेंस में दी है, इसके साथ ही जकरबर्ग ने बताया कि WhatsApp में बहुप्रतीक्षित 'स्टीकर' फीचर भी जल्द आने वाले हैं. बता दें कि हाइक और फेसबुक मैसेंजर में स्टीकर के फीचर पहले से ही मौैजूद हैं.
इस मौके पर जकरबर्ग ने बताया कि WhatsApp के स्टेटस फीचर को दुनियाभर में 45 करोड़ से ज्यादा यूज़र ने इस्तेमाल किया है. वहीं कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप के ज़रिए 2 अरब से ज्यादा यूज़र हर दिन वीडियो व ऑडियो कॉल करते हैं.
ये भी पढे़ं: इन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का Mi 6X, जानें कीमत और खासियत
जब इस वीडियो कॉलिंग फीचर को WhatsApp में अपडेट कर दिया जाएगा तो ग्रुप में अधिकतम 4 लोग और पर्सनल चैट में 3 लोगों को शामिल करके वीडियो कॉल की जा सकेगी. अगर इस फीचर के नुकसान की बात करें तो लोगों को इसके नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा, मान लीजिए कि आप 4-5 ग्रुप के मेंबर हैं और ऐसे में आपके पास बार-बार ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए नोटिफिकेशन आएगा तो आप इस नोटिफिकेशन से परेशान होंगे.
First published: 2 May 2018, 12:43 IST