Mi Anniversary सेल पर मिल रहा है डिस्काउंट, इन आइटम्स पर मिलेगी भारी छूट

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में अपने चार साल पूर कर लिए हैं और कंपनी इस मौके पर Mi Anniversary सेल चला रही है. यह सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर हो रही है, इस सेल का आज दूसरा दिन है.
यहां पर कंपनी अपने कई प्रोडक्टस पर भारी छूट दे रही है. कंपनी की यह सेल 10 जुलाई से शुरु हुई है और 12 जुलाई तक रहेगी. यहां पर खरीददारी पर कैशबैक भी मिल रहा है.
इस सेल में आप 55 इंच की Mi LED स्मार्ट टीवी, Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi Band 2 जैसे कई प्रोडक्टस आपको बेहद सस्ती कीमत में मिल रहे हैं. कंपनी की यह सेस सिर्फ 4 बजे शाम को शुरू होती है और कुछ देर के लिए ही रहती है. बता दें के Mi Mix 2 और Mi Max 2 पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है और मोबिक्विक, स्टेट बैंक और पेटीएम से आप खरीददारी करते हैं तो आपको कैशबैक और डिस्काउंट भी मिल रहा है.
SBI क्रेडिट कार्ड से कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी करते हैं तो आपको 500 रुपये का फ्लैट का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही Paytm पर 8,999 रुपये की शॉपिंग पर फ्लैट 500 रुपये का कैशबैक और MobiKwik से खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक सुपरकैश ग्राहकों को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Honor 7A की बंपर सेल, मिल रहा हजारों रुपये का डिस्काउंट
First published: 11 July 2018, 13:01 IST