शाओमी ने अपना सबसे बड़ा फैबलेट किया लॉन्च, जानिए क्या है इसमें ख़ास

शाओमी ने मंगलवार को अपना अब तक का सबसे बड़ा स्क्रीन वाला स्मार्टफोन एमआई मैक्स लॉन्च किया. एमआईयूआई-8 रॉम को रिलीज करने के साथ ही इस फैबलेट में 6.44 इंच का फुल एचडी (1080X1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है.
लॉन्चिंग के साथ ही शाओमी ने ट्वीट किया, "मिलिए एमआईमैक्स सेे, हमारा सबसे बड़ा अब तक का स्मार्टफोन." पूरी तरह मेटल से बने इस फैबलेट को डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है. इस फैबलेट की लंबाई-चौड़ाई और मोटाई 173.1-88.3 और 7.5 मिलीमीटर जबकि वजन 203 ग्राम है.
पढ़ेंः कूलपैड ने 8,999 रुपये में लॉन्च किया 3+16 जीबी वाला नोट 3 प्लस
कंपनी ने एमआई मैक्स के तीन वर्जन लॉन्च किए हैं. इसके बेसिक मॉडल में 1.8 गीगाहर्ट्ज हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत करीब 15,000 रुपये (1,499 युआन) रखी गई है.

जबकि दूसरे एडवांस्ड वर्जन में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने के साथ इसकी कीमत करीब 17,000 रुपये (1,699 युआन) रखी गई है. वहीं, इसके तीसरे और सबसे ऊंचे वर्जन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ इसकी कीमत करीब 20,500 रुपये (1,999 युआन) रखी गई है.
पढ़ेंः आग से कर सकते हैं मोबाइल को चार्ज
इस फैबलेट का प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसमें पीछे की ओर गोल फिंगरप्रिंट के साथ एमआई लोगो दिया गया है.
4जी एलटीई युक्त ड्युअल सिम वाले एमआई मैक्स में काफी बड़ी 4,850 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल के लिए इंफ्रारेड भी दिया गया है.
MI 5: शाओमी अब भारत में नहीं बेच रही सस्ते फोन
MI 5: शाओमी अब भारत में नहीं बेच रही सस्ते फोन