Year Ender 2020 : कोरोना संकट के बीच इन SUV कारों ने बदला ऑटो इंडस्ट्रीज का चेहरा

Flashback 2020: ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए वर्ष 2020 उतार-चढ़ाव भरा रहा. अप्रैल-जून के दौरान इसमें 78.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. कोरोना महामारी के बीच इस दौरान कई नई कारें लॉन्च की गई. कई कार कंपनियों ने 1 जनवरी 2021 से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की हैं. मारुति सुजुकी, फोर्ड और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, होंडा जैसी कंपनियों ने इनपुट लागत के कारण कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. आइये जानते हैं साल 2020 की टॉप 5 एसयूवी कारें कौन सी रही.
ह्युंडई क्रेटा
हुंडई (Hyundai) ने इस नई SUV कार को इस साल मार्च में लॉन्च किया था. यह कार भारत में काफी लोकप्रिय रही. बिक्री के मामले में अपने सेगमेंट की सफल कारों में क्रेटा सबसे आगे रही सेगमेंट में इस कार की अभी भी 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी का कहना है कि वह इस कार के दाम जनवरी 2020 में बढ़ाएगी.

KIA सोनेट
KIA ने इस कार को ह्युंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की टक्कर में उतारा है. कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. सोनेट अपने सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस कार का लुक भी बेहद प्रीमियम है. KIA मोटर्स (Kia Motors) की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet की बंपर बिक्री हो रही है. नवंबर में KIA SONET की कुल 11,417 यूनिट्स की बिक्री हुई.

निसान मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया है. अपनी कैटेगरी में यह सब अफोर्डेबल एसयूवी मानी जा रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख से 9.35 लाख रुपए के बीच है. कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि लॉन्च के बाद 5 दिन में रिकॉर्ड 5000 बुकिंग्स मिली चुकी है. यह कार अपने सेगमेंट की अन्य कारों को जोरदार टक्कर दे रही है.
एमजी ग्लॉस्टर
एमजी हेक्टर की सफलता के बाद यह MG की प्रीमियम 7 सीटर SUV है. इस कार को कंपनी ने सुपर, शार्प, स्मार्ट और सैवी 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया है. यह एक कनेक्टेड कार है जो कंपनी की iSmart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आती है.

SUV MG ZS EV
ऑल इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज SUV MG ZS EV को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 20.88 लाख रुपये से शुरू है. MG ZS EV सिंगल चार्ज पर 340 किमी तक की दूरी तय कर सकती है और केवल 8.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. MG ZS EV की इलेक्ट्रिक मोटर 141 hp पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है.
बैटरी पैक 44.5 kWh है, जो 50 kW फास्ट चार्जर से 40 मिनट के अंदर 80 फीसदी तक चार्ज हो सकता है. 7 kW वाले चार्जर से MG ZS EV 7 घंटे के अंदर फुल चार्ज होती है.
टाटा Nexon
टाटा मोटर्स ने अपनी जोरदार इलेक्ट्रिक SUV Nexon को फरवरी 2020 में भारत में उतारा था. इस इलेक्ट्रिक कार में नई Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. Nexon EV में 30.2kWh लीथियम आयन IP67 रेटेड बैटरी मौजूद है. यह इलेक्ट्रिक कार 4.6 सेकंड में 0-60kmph और 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 129hp पावर और 254Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है.

Nexon EV सिंगल चार्ज पर 312 किमी तक की दूरी तय करने का दम रखती है. इस SUV में फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है. Nexon EV 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटे के अंदर 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. स्टैंडर्ड 3.3 kW होम चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का वक्त लगता है. इस इलेक्ट्रिक SUV कार की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से प्रारंभ होती है.
चीन की स्मार्ट फोन कंपनी ने भारत के इस राज्य में खोली अपनी पहली 5G लैब
First published: 23 December 2020, 15:59 IST