Zopo Color M4: 4,999 रुपये में बेहतर फीचर्स वाला फोन लॉन्च

Zopo ने अपनी Color सिरीज का नया स्मार्टफोन Color M4 भारतम में पेश किया है. 4,999 रुपये कीमत वाला यह बजट स्मार्टफोन मंगलवार 25 अप्रैल से सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इस फोन की प्रमुख खूबी इसका 4G VoLTE से लैस होना है जिससे यह Reliance Jio की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कम दाम में बेहतर विकल्प दे सकेगा.
डिजाइन की बात करें तो Zopo Color M4 स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी में आता है और यह पीच, व्हाइट, इंडिगो, ब्लैक और ब्लू कलर में आता है.
एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस यह स्मार्टफोन ड्युअल सिम सपोर्ट करता है. इसमें 4 इंच (480X800 पिक्सल) रिजोल्यूशन IPS डिस्प्ले दिया गया है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 233 पीपीआई है.
Zopo Color M4 में मीडियाटेक MT6737M क्वॉडकोर प्रोसेसर और ARM Mali T720-MP1 जीपीयू दिया गया है. इसमें 1GB रैम और 16GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें एलईडी फ्लैश और CMOS सेंसरयुक्त फिक्स्ड फोकस 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ फुलएचडी वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है. जबकि सेल्फी के लिहाज से इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस फोन में 1,450 एमएएच की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट समेत FM रेडियो दिया गया है.
इस फोन का आकार 125.5X64X10.6 मिलीमीटर और वजन 114 ग्राम है. Zopo Color M4 की एक प्रमुख खूबी यह भी है कि अगर इस फोन को खरीदने के एक साल के अंदर हार्डवेयर की खराबी आती है तो कंपनी इसे मुफ्त में बदल देगी. इसके लिए Zopo के सर्विस सेंटरों में ही रिप्लेसमेंट सेवा दी गई है
First published: 20 April 2017, 19:14 IST