भारी-भरकम रैम-बैटरी के साथ ZTE ने पेश किए नूबिया Z11 और N1 स्मार्टफोन

टेलीकम्यूनिकेशन इक्विपमेंट बनाने वाली दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी ZTE ने बुधवार को अपने नूबिया ब्रांड के अंतर्गत भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए. Nubia Z11 और Nubia N1 नाम के यह दोनों फोन अमेजॉन इंडिया पर एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. शुक्रवार से अमेजॉन पर इनके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
जहां चीन में Nubia Z11 के दो वर्जन पेश किए गए थे, भारत में इसका केवल एक वर्जन पेश किया गया है. 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ Nubia Z11 की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. जबकि Nubia N1 को बजट रेंज यानी 11,999 रुपये में पेश किया गया है.
फ्री नहीं है जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, चुकानी पड़ेगी डाटा रिचार्ज की कीमत
Nubia Z11 और Nubia N1 नूबिया 4.0 यूजर इंटरफेस पर चलते हैं. यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं. ड्युअल हाइब्रिड सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन के एक स्लॉट को सिम जबकि दूसरे को माइक्रोएसडी कार्ड लगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
नूबिया Z11
- Nubia Z11 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगा हुआ है. 5.5 इंच के फुलएचडी (1080x1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाले इस फोन में 2.5D का डिस्प्ले है.
- फोन के रीयर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
- फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें ड्युअल टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएफ, ओआईएस और f/2.0 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा दिया गया है.
- इसका फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा f/2.4 अपर्चर और 80 डिग्री वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का है.
- इस फोन की इंटर्नल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- हालांकि इस फैबलेट के लिहाज से इसकी बैटरी क्षमता 3000 एमएएच थोड़ी कम नजर आती है. इसके लिए कंपनी ने इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया है.
- रिलायंस जियो सिम चलाने की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए 4G LTE इस हैंडसेट में VoLTE के साथ ही कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
- इस फोन की लंबाई-चौड़ाई क्रमशः 151.8 और 72.3 मिलीमीटर जबकि मोटाई 7.5 मिलीमीटर है. इसका वजन 162 ग्राम है.
Take a shine to #nubia Z11. Its metal frame made of light and durable 6000 series #Aluminum Alloy protects against accidental drop damage. pic.twitter.com/DmAl5JJRdL
— nubia Smartphone (@nubiasmartphone) December 14, 2016
नूबिया N1
- अब बात करें Nubia N1 की तो इसकी खूबी 5000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी और रीयर पैनल में लगा फिंगरप्रिंट सेंसर है जो केेवल 0.2 सेकेंड में ही इसे अनलॉक कर देता है.
- इस फैबलेट में भी 401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.5 इंच का फुलएचडी (1080x1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है.
- 64 बिट मीडियाटेक हीलियो P10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में 3 जीबी रैम और 64 की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें पीडीएएफ, f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
- इसका सेल्फी कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का ही है जिसे ब्यूटी फिल्टर्स और स्मार्ट फिल लाइट जैसे फीचर्स से लैस किया गया. है.
- 4G LTE युक्त यह फोन भी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है.
First published: 15 December 2016, 4:56 ISTFun afternoon launching & presenting @Nubia_India's 2 new stunners, the #Z11 & #N1 with @Taapsee! Pack a punch with features galore! #Nubia pic.twitter.com/9kMvmWK6R4
— Suhail Chandhok (@suhailchandhok) December 14, 2016