अमेरिका में मशहूर कंपनी NIKE के जूते जला रहे हैं लोग, जानें क्यों हो रहा है विरोध

स्पोर्ट्स का सामान बनाने वाली कंपनी नाइकी का अमेरिका में जमकर विरोध हो रहा है. लोग नाइकी के उत्पादों को जला रहे हैं. उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी नाराजगी दर्ज करा रहे हैं. नाइकी ने फुटबॉलर कॉलिन केपरनिक को अपना ब्रैंड अबेंसडर बनाया है.
कॉलिन केपरनिक ने नस्लभेद के खिलाफ राष्ट्रगान के वक्त घुटनों के बल बैठकर विरोध जताया था. जिसको लेकर अमेरिका में उनसे लोग नाराज है. कॉलिन को नाइकी का ब्रैंड अबेंसडर बनाए जाने को लेकर लोगों का कंपनी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए विरोध जारी कर रहे हैं.
मीडिया खबरों के मुताबिक, नाइकी ने कॉलिन केपरनिक के साथ करार किया है. उनको कंपनी का ब्रैंड अबेंसडर बनाया है. कंपनी ने अपने ऐड कैंपने के तहत एक जबरदस्त टैगलाइन दी है. नाइकी की टैगलाइन है, 'जिस चीज में आप यकीन करते हैं उस पर आप यकीन बरकरार रखें, भले ही इसके लिए बहुत कुछ त्याग करने की भी जरूरत हो.' कॉलिन के नाइकी का ब्रैंड अबेंसडर बनने पर कंपनी का विरोध शुरू हो गया है.
Upset with Nike's decision to use American football quarterback Colin Kaepernick as the face of its latest advertising campaign, groups of people started burning the brand's sneakers and sportswear
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/Qw45ZQtGTU pic.twitter.com/lQhUTwucsh
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस नाइकी के इस ऐड कैंपन को सबसे खराब फैसला करार दे चुके हैं. ट्रंप ने कहा है कि मैं इस कैंपेन को इस तरह से नहीं करता है. ये देश सबकुछ इस बारे में ही है कि अभिव्यक्ति की आजादी है और ऐसे काम भी कर सकते हैं जो किसी और को पसंद नहीं आता हो.
First the @NFL forces me to choose between my favorite sport and my country. I chose country. Then @Nike forces me to choose between my favorite shoes and my country. Since when did the American Flag and the National Anthem become offensive? pic.twitter.com/4CVQdTHUH4
— Sean Clancy (@sclancy79) September 3, 2018
गौरतलब है कि अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के लोगों पर नस्लीय और पुलिस के हमलों का फुटबॉलर कॉलिन केपरनिक ने विरोध किया था. कॉलिन साल 2016 में एक टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रगान के वक्त खड़े नहीं हुए थे, उन्होंने घुटनों के बल बैठकर विरोध किया था. ऐसा करने पर उनका विरोध हुआ था. वहीं कई खिलाड़ियों ने कॉलिन के इस कदम का समर्थन किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी उनके इस कदम की आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या, कहा- मेरे देश से निकल जाओ
First published: 5 September 2018, 16:18 IST