Asian Games 2018: अनस और राजीव ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में किया प्रवेश, अब दिलाएंगे गोल्ड!
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 26 August 2018, 11:12 IST

भारत के धावक मोहम्मद अनस याहिया और राजीव अरोकिया ने 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. केरल निवासी अनस ने हीट-2 में पहले स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. उन्होंने 45.30 सेकेंड में दूरी तय करते हुए हीट में पहले स्थान पर कब्जा जमाया.
अनस के अलावा भारत के एक और पुरुष धावक राजीव ने भी 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. राजीव ने हीट-1 में 46.08 सेकेंड का समय निकालते हुए छठा स्थान हासिल करने के साथ ही फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल रविवार को होगा.