बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, बोले- टीम का भारत दौरा रद्द करने के लिए हो रही है साज़िश

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश का भारत दौरा रद्द करने की साज़िश की जा रही है. नजमुल हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों जो शीर्ष खिलाड़ियों ने 11-सूत्री मांग को लेकर हड़ताल की थी वो उसी नजमुल हसन साज़िश का हिस्सा थी.
बता दें, बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बीते सप्ताह ही वेतन बढ़ाने की मांग सहित 11 मांगों को लेकर हड़ताल की थी. टीम के शीर्ष खिलाड़ियों द्वारा हड़ताल किए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की 3 टी20 सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खटाई में पड़ती दिखी. लेकिन बोर्ड ने खिलाड़ियों की 11 मांगों में से 9 मांगे मान ली थी.

हसन ने अपने एक साक्षात्कार में कहा,'आप लोग (मीडिया) अभी तक भारत दौरे के बारे में कुछ नहीं देख रहे हैं. बस इंतजार करें और देखें. अगर मैं कह रहा हूं कि मुझे विशिष्ट जानकारी थी कि यह भारत दौरे को तोड़फोड़ करने की साजिश थी, तो आपको मुझ पर विश्वास करना चाहिए.'
वहीं जब उनसे पूछा गया कि आखिर वो इतना बड़ा आरोप किस आधार पर लगा रहें तै तो उन्होंने कहा,'तमीम ने शुरू में मुझसे कहा था कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए केवल दूसरा टेस्ट (22-26 नवंबर तक कोलकाता में) नहीं खेलेगा. हालांकि, खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद, तमीम मेरे कमरे में आता है और कहा, वह पूरे दौरे से बाहर निकलना चाहता है. मैंने उनसे पूछा ऐसा क्यों? उसने इसका कोई जवाब नहीं दिया बस इतना कहा कि वह नहीं जा पाएंगे.'
गौरतलब हो, बांग्लादेश की टीम 30 अक्टूबर को भारत दौरे के लिए नई दिल्ली आने वाली है, लेकिन बीसीबी के अध्यक्ष ने संदेह जताते हुए कहा है कि आखिरी के पलों में पुल-आउट हो सकते है.
उन्होंने कहा ,'मुझे आश्चर्य नहीं होगा जब कोई खिलाड़ी जाने से 11वें घंटे पहले सीरीज से अपने आप को पीछें खींच ले और जाने से मान कर दें और हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं होगा. मैंने शाकिब को बातचीत के लिए बुलाया है. अब अगर वह बाहर भी निकलता है, तो मुझे कप्तान भी कहाँ मिलेगा? मुझे पूरा संयोजन बदलना पड़ सकता है. मैं इन खिलाड़ियों के साथ क्या करूँगां.'
ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर हो सकता है भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला
First published: 28 October 2019, 14:10 IST