भारत बनाम वेस्टइंडीज: राहुल के शतक से भारत मजबूत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शतक की बदौलत भारत ने पांच विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं. भारत की बढ़त 162 रनों की हो चुकी है. दिन के खेल समाप्त होने पर अजिंक्य रहाणे (42) और रिद्धिमान साहा (17) खेल रहे हैं.
लोकेश राहुल ने 158 रन बनाए. यह राहुल के करियर का तीसरा शतक है और खास बात यह है कि उन्होंने तीनों शतक विदेशी धरती पर बनाए हैं. इसके अलावा राहुल ने पाली उमरीगर के 1952-53 में वेस्टइंडीज में अपनी पहली पारी के दौरान 130 रन के किसी भारतीय बल्लेबाज के सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ा.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 196 रन के जवाब में भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 126 रन से की. लंच तक भारत ने एक विकेट खोकर 185 रन बनाए. लंच के बाद पुजारा 46 रन बनाकर रन आउट हो गए. पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले कोहली ने 44 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से चेस ने दो विकेट लिए.
इससे पहले शनिवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम पहले ही दिन सिर्फ 196 रन बनाकर आउट हो गई. आर अश्विन ने 52 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए. भारत चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है.