#वर्ल्डकप: कोहली की 'विराट' पारी, सेमीफाइनल में भारत

मोहाली में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर टेन मुकाबले में भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैन ऑफ द मैच कोहली ने 51 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने नौ चौके और दो छक्के जड़े. कप्तान धोनी ने आखिरी समय में तीन चौके की मदद से ताबड़तोड़ 18 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन ने दो जबकि फॉकनर और कुल्टर नाइल ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 160 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने बनाए. उन्होंने 43 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 31 रन जोड़े.
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 16 गेंदों में छह चौके की मदद से 26 रन बनाए. भारत की ओर से पंड्या ने दो विकेट लिए जबकि युवराज, नेहरा, बुमराह और अश्विन को एक-एक सफलता मिली.