दिल्ली ने केकेआर को 27 रनों से दी मात, ब्रेथवेट का कमाल

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हरा दिया है.
187 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही केकेआर की पूरी टीम नौ गेंदे बाकी रहते 159 रनों पर ही सिमट गई. हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के ब्रेथवेट को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ब्रेथवेट बने मैन ऑफ द मैच
ब्रेथवेट ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों पर तीन छक्के और तीन चौके की मदद से धुआंधार 34 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भी ब्रेथवेट ने तीन विकेट चटकाए. कप्तान जहीर खान ने भी 3.3 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. उथप्पा ने 52 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए. जबकि सूर्य कुमार यादव ने 21 और आंद्रे रसेल ने 17 रन बनाए.
पढ़ें:आईपीएल: कप्तानी में कोई नहीं धोनी के टक्कर में
इससे पहले दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.
दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन करुण नायर ने बनाए. नायर ने 50 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने नायर का बखूबी साथ दिया.
सैम ने 34 गेंदों में 54 रन की आतिशी पारी खेली. सैम ने अपनी पारी में ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता और दिल्ली का सामना इससे पहले 10 अप्रैल को हुआ था. इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.