जब देश को मैच जिताने के लिए मैदान में खेलने उतरे राष्ट्रपति...

लाइबेरिया के राष्ट्रपति जार्ज वीह ने एक बार फिर से मैदान पर उतरकर सभी लोंगो को चौंका दिया है. बता दें कि वीह विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रहे हैं वह मंगलवार को नाईजीरिया के खिलाफ हो रहे मैत्री फुटबाल मैच में मैदान पर आकर फिर से पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. हालांकि इस मैच में उनकी टीम को 1-2 से हार मिली है.
वीह को 1995 में विश्व, यूरोप और अफ्रीका का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया था, वह राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज करने वाले पहले अफ्रीकी फुटबॉलर थे जिन्हों यूरोपीय पुरस्कार हासिल किया है.
इस मैच में वीह ने देश के लिए कप्तानी की और मैदान पर लगभग 79 मिनट तक विपक्षी टीम के सामने रहे. इसके बाद वह मैदान छोड़कर जाने लगे और उनके स्थान पर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी आया. वीह ने 16 साल पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था और जब वह इस मैच में मैदान से बाहर जा रहे थे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया है.
First published: 13 September 2018, 16:10 IST