वेटलिफ्टिंग में भारत की इस खिलाड़ी ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

भारत की तरफ से मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. अमरीका के अनाहेम में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई ने गोल्ड मेडल जीता.
मीराबाई ने थाईलैंड की सुकचारोएन थुनया को हराकर 22 साल बाद नया इतिहास रचा. चानू ने रिकॉर्ड बनाते हुए 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता है. चानू ने रिकॉर्ड 194 किलो (स्नैच में 85 किलो और क्लीन ऐेंड जर्क में 109 किलो) का वज़न उठा कर ये कारनामा किया.
IWF WWC 2017 Women's 48kg:
— IWF (@iwfnet) November 30, 2017
🥇 Chanu Mirabai 🇮🇳 | 194
🥈 Thunya Sukcharoen 🇹🇭 | 193
🥉 Ana Segura 🇨🇴 | 182#2017iwfwwc pic.twitter.com/soupO70zyI
मेडल लेने के जब मीराबाई पोडियम पर खड़ी हुईं उस समय तिरंगा देखकर उवके आंसू छलक आए. इस जीत के साथ ही उन्होंने रियो ओलंपिक में उनके खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़कर अपना दमखम दिखाया. वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप जीतने वाली मीराबाई भारत की दूसरी वेटलिफ़्टर हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी 22 साल पहले भारत की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं. मल्लेश्वरी ने भारत की तरफ से लगातार दो बार ये खिताब जीता. मल्लेश्वरी ने साल 1994 और 1995 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. कर्णम मल्लेश्वरी ने भारत की तरफ से साल 2000 में सिडनी ओलपिंक में कांस्य मेडल जीता था.
Saikhom Mirabai Chanu wins #Gold in 2017 IWF Senior Men & Women #weightlifting championships in Anaheim, USA.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 30, 2017
In the 48 kg weight category, her total lift was 194 kg. That's 4 times her bodyweight.
In sports, and in life, 'Will' is everything. Never, EVER give up.#KheloIndia pic.twitter.com/sbs2crloVv
इंफाल की रहने वाली मीराबाई चामू के इतिहास रचने पर उन्हें खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि चामू का वेट 48 किलो है जबकि उन्होंने अपने से चार गुना अधिक भार उठाया है. जिंदगी और खेल में इच्छाशक्ति सब कुछ है. कभी भी हार मत मानो, खेलो इंडिया.
First published: 30 November 2017, 14:25 IST