सकलैन मुश्ताक को पछाड़कर वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को कोलम्बो में पहले वनडे के दौरान सबसे तेज 100 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया.
स्टार्क इस समय शानदार फार्म में हैं. स्टार्क ने 10 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट हासिल किए. स्टार्क ने कुशल परेरा को बोल्ड करके अपना 99वां शिकार बनाया. धनंजय डिसिल्वा को आउट करते ही स्टार्क ने एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके बाद उन्होंने मिलिंद सिरिवर्धना को अपना 101वां शिकार बनाया.
स्टार्क ने 19 वर्ष पहले 1995 में पाकिस्तान के आफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़ा. सकलैन ने अपने 53वें मैच में 100 विकेट हासिल किए थे. यह दिलचस्प संयोग है कि सकलैन और अब स्टार्क दोनों ने ही अपने 100 विकेट श्रीलंका के खिलाफ पूरे किए.
सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड का नाम तीसरे नंबर पर है. बॉन्ड ने 54वें मैच में 100वां विकेट लिया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 55वें मैच में अपना 100वां विकेट झटका था.
वहीं दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज और दूसरे स्पिनर हैं.