रियो ओलंपिक: क्या पांचवें दिन भारत का खाता खोल पाएंगे जीतू राय?

रियो ओलंपिक के पांचवें दिन बुधवार को निशानेबाज जीतू राय अपना निशाना साधेंगे. 50 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में जीतू से पदक की आस है. रियो ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले राय पदक जीतने में नाकाम रहे थे.
फाइनल में जगह बनाने वाले जीतू आठवें स्थान पर रहे. हालांकि जून महीने में अजरबैजान के बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीतने वाले जीतू राय बेहतरीन फॉर्म में हैं. पिछले तीन सालों में उन्होंने छह बार विश्व कप में पदक जीता है.
जीतू राय 2014 के आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और 50 मीटर में रजत पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा वह 10 मीटर पिस्टल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके हैं.
2014 इंचियोन एशियाई खेलों में 50 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू राय ने 10 मीटर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीता था. इसी साल ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने 50 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था.
इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी तीरंदाजी, मुक्केबाजी, महिला हॉकी, जूडो, निशानेबाजी, टेनिस और वेटलिफ्टिंग के मुकाबलों में उतरेंगे.