सिल्वर गर्ल सिंधू को तेंदुलकर देंगे बीएमडब्ल्यू कार

रियो ओलंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल लेकर भारत लौटीं बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को भारत रत्न और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बीएमडब्ल्यू कार सौंपेंगे.
सिंधू को यह बीएमडब्ल्यू कार सचिन तेंदुलकर के करीबी मित्र और हैदराबाद बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ उपहार स्वरूप दे रहे हैं.
इस संबंध में रियो ओलंपिक में बैडमिंटन टीम के साथ गए भारतीय बैडमिंटन संघ के टूर्नामेंट सचिव पुनैया चौधरी ने कहा, "वी चामुंडरेश्वरनाथ और उनके मित्र सिंधू को बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दे रहे हैं और सिंधू को यह कार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपने हाथों से सौंपेंगे."
2012 में भी सौंपी थी स्विफ्ट कार
गौरतलब है कि चार साल पहले लंदन खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी वी चामुंडेश्वरनाथ के द्वारा दी गई बीएमडब्लू कार तेंदुलकर ने ही दी थी.
इसके अलावा पूर्व में तेंदुलकर 2012 में एशिया युवा अंडर-19 चैम्पियनशिप में लड़कियों के एकल वर्ग का खिताब जीतने पर भी सिंधू को मारूति स्विफ्ट कार सौंप चुके हैं.