सरफराज अहमद पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बने
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 February 2017, 1:51 IST

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. 28 साल के सरफराज वनडे में उपकप्तान हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बाहर होने के बाद शाहिद आफरीदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उनके बाद सोमवार को पाक टीम के कोच वकार युनूस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के आठ मैचों में पाकिस्तानी टीम शाहिद आफरीदी के नेतृत्व में केवल तीन मैच ही जीत सकी थी. वर्ल्ड कप में उसे ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
पाक टीम के नए कप्तान सरफराज ने 21 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं. वह क्रिकेट के तीनों फार्मेट में पाक के नियमित विकेटकीपर हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने पाकिस्तान की ओर से 21 टेस्ट और 58 वनडे मैच भी खेले हैं.