Australian Open Super Series: श्रीकांत सेमीफाइनल में, हमवतन प्रणीत को हराया

भारत के किदांबी श्रीकांत ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज़ के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में अपने हवतन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को मात दी. इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रणीत से मिली हार का बदला भी ले लिया.
पुरुष सिंगल्स में शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने प्रणीत को 25-23, 21-17 से सीधे सेटों में हराया. श्रीकांत ने 43 मिनट में प्रणीत को शिकस्त दी. इससे पहले श्रीकांत ने गुरुवार को दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सोन वान हो को 15-21, 21-13, 21-13 से मात दी थी.
Srikanth stuns Praneeth to enter Australian Open semis
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2017
Read @ANI_news story | https://t.co/mnS5f8hl5o pic.twitter.com/HYNZkFcPL8
श्रीकांत ने हाल ही में इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था. अपने शानदार परफाॅर्मेंस के दम पर उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में छलांग लगाकर 11वां स्थान हासिल किया है. इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले वे पहले भारतीय शटलर हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें कोई वरीयता नहीं मिली थी.
First published: 23 June 2017, 16:22 IST