सिडनी वनडे: भारत के सामने 331 रनों का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को सिडनी में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 331 रनों का लक्ष्य रखा है.
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्श के शानदार शतक की बदौलत मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए.
वार्नर 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 122 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा मुश्किल समय में ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई.
इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहला वनडे मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके. ईशांत शर्मा, उमेश यादव और ऋषि धवन काफी महंगे साबित हुए.
ईशांत शर्मा को दो विकेट जरूर मिला लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 60 रनदिए. उमेश यादव ने आठ ओवर में 82 रन दिए. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए.
इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किया गया है. भुवनेश्वर कुमार की जगह जसप्रीत बुमराह और चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह मनीष पांडे को जगह दी गई है. भारत पिछले चारों मैच हारकर सिरीज पहले ही गंवा चुका है.