महिला टेनिस पर विवादित बयान देने वाले सीईओ रेमंड मूर का इस्तीफा

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के सीईओ रेमंड मूर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दो दिनों पहले मूर ने विवादित बयान देते हुआ कहा था कि महिला टेनिस, पुरुष टेनिस के बलबूते पर चल रहा है.
उन्होंने रविवार को महिलाओं के फाइनल के बाद आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था, 'मेरे अगले जन्म में मैं डब्ल्यूटीए में जाना चाहूंगा क्योंकि वह पुरुषों के बलबूते चल रहा है. वह कोई भी फैसले नहीं लेते और काफी भाग्यशाली हैं. वह काफी खुश किस्मत हैं.'
मूर ने कहा था, 'अगर मैं महिला होता तो रोज रात को भगवान का शुक्रिया अदा करता क्योंकि टेनिस रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे पुरुष खिलाड़ियों के दम पर चल रहा है.'
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस ने मूर के बयान को आपत्तिजनक और गलत बताया था.
दूसरी ओर टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मानना है कि पुरुष खिलाड़ियों के मैचों को दुनिया भर में महिलाओं के मैचों से ज्यादा देखा जाता है. इस वजह से पुरुष खिलाड़ियों की कमाई ज्यादा होनी चाहिए.