मां से बिछड़ी बेटी को मिलवाने के लिए राफेल नडाल ने रोका मैच, वायरल हुआ वीडियो

'लाल बजरी के बादशाह' राफेल नडाल अपने खेल की वजह से पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन हाल में उन्होंने एक मैच के दौरान सच्ची मानवीयता का परिचय दिया है.
टेनिस सुपरस्टार राफेल नडाल ने मेलोरका में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान एक महिला की मदद के लिए अचानक मैच को रोक दिया. राफेल नडाल की इस खेल भावना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, राफेल नडाल और उनके हमवतन स्पेनिश युवा खिलाड़ी साइमन सोलबास की जोड़ी जॉन मैकनरो और कार्लोस मोया की जोड़ी के खिलाफ डबल्स मैच खेल रही थी. मैच के दौरान राफेल जब सर्विस करने जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला स्टैंड में खड़ी रो रही है और अपनी बच्ची को ढूंढ़ने के लिए लोगों से मदद की अपील कर रही है. इसके बाद नडाल ने मैच को तुरंत रोक दिया.
मैच रुकने के बाद महिला की मदद के लिए अन्य दर्शक भी उसकी बेटी का नाम क्लारा जोर-जोर से चिल्लाने लगे और कुछ ही मिनटों में गुम हुई बच्ची अपनी मां को मिल गई. मां-बेटी के मिलते ही सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की.
मां और बच्ची के इस मिलन को देखकर नडाल की आखों में भी आंसू आ गए. इस घटना से जॉन मैकेनरो भी काफी भावुक हो गए थे.
First published: 1 October 2016, 3:05 IST