सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में भिड़ेंगे विराट-अभिषेक समेत क्रिकेट-फिल्मी सितारे

शनिवार रात को महाराष्ट्र में सेलिब्रिटी क्लासिको फुटबॉल मैच 2016 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड के दिग्गज सितारे गोल करते नजर आएंगे.
इससे पहले 2013 में क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों के बीच नई दिल्ली में पहला चैरिटी फुटबॉल मैच खेला गया था जिसमें क्रिकेटर्स को जीत मिली थी. इस बार इस मैत्री मैच का मकसद महाराष्ट्र में पड़े सूखे के लिए रकम जुटाना है.
How will @imVkohli fare on the football field? Watch Celebrity Clasico on 4th June at 9 PM on Star Sports 1/HD1!https://t.co/FDANzL5KtH
— Star Sports Football (@StarFootball) May 31, 2016
यह मुकाबला विराट कोहली के नेतृत्व वाले आल हार्ट फुटबॉल क्लब (विराट कोहली फाउंडेशन की संस्था) और अभिषेक बच्चन के आल स्टार्स फुटबॉल क्लब (प्लेइंग फॉर ह्यूमैनिटी की संस्था) के बीच शनिवार को अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.
विराट कोहली की टीम में महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, जहीर खान, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, श्रेयस ऐय्यर, मयंक डागर, भुवनेश्वर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, उमेश यादव, मनोज तिवारी, अशोक डिंडा, जेहन दारूवाला (धावक) और मिहिर सिंह (एथलीट) शामिल हैं.
जबकि अभिषेक बच्चन की टीम में रणबीर कपूर, डिनो मोरिया, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, सचीन जोशी, कार्तिक आर्यन, राज कुंद्रा, करन वाही, शब्बर अहलूवालिया, शूजीत सरकार, करन मेहरा, अरमान जैन, रोहन श्रेष्ठ, विवियन डीसेना, निशांत मेहरा, जिग्नेश अंताला, सीजर गोंजाल्विस, एंटोनियो पेकोरा और विक्रम थापा खेलेंगे.
First published: 4 June 2016, 7:31 IST