पाकिस्तान: कोहली के प्रशंसक ने लहराया तिरंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकाड़ा शहर में पुलिस ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के एक प्रशंसक को अपने घर की छत पर भारतीय झंडा तिरंगा फहराने पर गिरफ्तार कर लिया.
विराट कोहली ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी. कोहली के प्रति अपना प्यार दर्शाने के लिए उम्र दराज नामक व्यक्ति ने अपने मकान पर तिरंगा लहराया.
इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को उसके घर पर छापा मारा. पुलिस ने उम्र दराज को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पाक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उम्र दराज के खिलाफ सार्वजनिक व्यवस्था बरकरार रखने से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार होने के बाद उम्र दराज ने कहा, 'मैं विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक हूं. कोहली के कारण ही भारतीय टीम का समर्थन करता हूं. घर की छत पर तिरंगा फहराना भारतीय क्रिकेटर के प्रति मेरे प्यार को दर्शाता है.'
दराज ने कहा कि उनका कोई अपराध करने का इरादा नहीं था. उन्होंने अधिकारियों से माफ करने की अपील की है.