विंबलडन: ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में जोकोविच की लगातार 30वीं जीत

पिछले साल के विंबलडन विजेता और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के एड्रियन मैनरिनो को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.
ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में जोकोविच की यह लगातार 30वीं जीत है. उनका अगला मुकाबला सैम क्वेरी और टामस बेलुची के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. ग्रैंडस्लैम में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकार्ड डॉन बज के नाम पर है. उन्होंने 1938 में लगातार 37 मैच जीते थे.
दूसरी ओर सात बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्होंने विश्व के 772वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी मार्कस विलिस को तीन सीधे सेटों में 6-0, 6-3, 6-4 से बड़ी आसानी से हरा दिया.
महिला वर्ग में पोलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का ने उक्रेन की कैटरीना कोजलोवा को आसानी से 6-2, 6-1 से पराजित करके अपने अभियान की शुरुआत की.
जर्मनी की 32वीं वरीयता प्राप्त आंद्रिया पेटकोविच भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. उन्होंने जापान की नाओ हिबिनो को 3-6, 7-5, 6-2 से हराया. रूस की इवगेनिया रोडिना ने भी उक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-3, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.