विंबलडन: अंतिम-16 में जगह बनाने में फेडरर-जोकोविक कामयाब

लंदन में चल रहे तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में सात बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और तीन बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक पहुंच गए हैं.
दूसरे वरीय जोकोविक ने लताविया के एर्निस्ट गुलबिस को सेंटर कोर्ट पर 6-4, 6-1, 7-6(2) से हराया. चौथे दौर में वह गैरवरीय एड्रियन मानारिनो से भिड़ेंगे.
Novak Djokovic is through to the second week at #Wimbledon for the 10th time... pic.twitter.com/J1c4dxWaqE
— Wimbledon (@Wimbledon) July 8, 2017
वहीं, मानारिनो ने तीसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को 7-6 (3), 4-6, 5-7, 6-2, 6-2 से हराया.
दूसरी ओर, फेडरर ने तीसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के मिस्का ज्वेरेव को हराया. फेडरर ने सेंटर कोर्ट पर खेलते हुए मिस्का को 7-6(3), 6-4, 6-4 से हराया था.
प्री-क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा, जिन्होंने इजरायल के डुडी सेला को हराया. सेला हालांकि अपना मैच पूरा नहीं कर सके. मैच रोके जाने तक वह हालांकि 1-6, 1-6 से पीछे चल रहे थे.
First published: 9 July 2017, 14:31 IST