महाराष्ट्र: नदी में बस गिरने से 9 साल की बच्ची समेत 13 लोगों की मौत
_96803_730x419.jpg)
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से दर्दनाक खबर सामने आई है. कोल्हापुर में यात्रियों से भरी बस पंचगंगा नदी में गिर गई. बस के नदी में गिरने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है. मृतक लोगों में एक 9 महीने की बच्ची भी शामिल है. ये सभी यात्री एक धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस शुक्रावर रात 11 बजकर 45 मिनट पर शिवाजी ब्रिज के पास पंचगंगा नदी में गिर गई. इसमें सवार सभी यात्री रत्नागिरी में गणपतिपुले मंदिर के दर्शन के बाद पुणे की तरफ जा रहे थे. कोल्हापुर के पुलिस अधिकारी नेे ये जानकारी दी.
Kolhapur bus accident: Death toll rises to 13
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2018
Read @ANI story | https://t.co/CGF1T32xT2 pic.twitter.com/wglzpw339f
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस मिनी बस में 17 लोग सवार थे. बस के नदी में गिरने की वजह से बस में सवार तीन महिलाओं को गहरी चोटें आई हैं. इन तीन महिलाओं को गंभीर हालत में छत्रपति परमिला राजे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाद चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौक पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने मौके पर सर्च अभियान और रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाया.
ये भी पढें- गणतंत्र दिवस के मौके पर दंगों की आग में जला यूपी, तिरंगा यात्रा में शामिल शख्स की मौत
First published: 27 January 2018, 11:34 IST