रवींद्र गायकवाड़ के बाद अब TDP सांसद रेड्डी फंसे, 'नो फ्लाई ज़ोन' में नाम डाला

एयरलाइंस स्टाफ से अभद्रता करके अब एक टीडीपी सांसद दिवाकर रेड्डी फंस गए हैं. उनका नाम 'नो फ्लाई लिस्ट' में डाल दिया गया है. फिलहाल सांसद दिवाकर रेड्डी स्पाइस जेट, गो एयर, जेट एयरवेज़, विस्तारा, इंडिगो और एयर इंडिया से सफ़र नहीं कर पाएंगे.
रेड्डी महज़ तीन महीने के भीतर एयरलाइंस स्टाफ से अभद्रता करने वाले दूसरे सांसद हैं. इससे पहले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ भी बुरे बर्ताव के कारण फंस चुके हैं. उन्हें भी नो फ्लाई ज़ोन में डाल दिया गया था. इसके अलावा सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर दो मुक़दमे भी दर्ज किए गए थे.
वहीं एयरलाइंस इंडिगो ने फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस से संपर्क कर कहा है कि सांसद रेड्डी की हवाई यात्रा पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाए. डॉक्टर रेड्डी ने हाल ही में बोर्डिंग पास नहीं मिलने पर एयरपोर्ट पर काफी तमाशा किया था, क्योंकि वह महज़ 28 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचकर हवाई यात्रा करना चाहते थे.
First published: 16 June 2017, 14:27 ISTSix airlines bar TDP MP Reddy from flying
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2017
Read @ANI_news story |https://t.co/KsVexdWToB pic.twitter.com/ZgfuPECkTv