मोदी, शाह की मौजूदगी में बिप्लब देब लेंगे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिप्लब कुमार देव शुक्रवार को त्रिपुरा के सीएएम पद की शपथ लेंगे. त्रिपुरा में 25 साल लेफ्ट की सरकार के बाद त्रिपुरा में बीजेपी सत्ता में आयी है. सीएम बिप्लब देब के साथ जिष्णु कुमार देब उप मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. जिष्णु देब बर्मा की सीट पर चुनाव स्थगित हो गया था. वह चारिलम( अनुसूचित जनजाति) सीट सेचुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर अब 12 मार्च को चुनाव होगा.
बीजेपी के प्रवक्ता मृणाल कांती देब के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्वोत्तर क्षेत्र में बीजेपी शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
Biplab Deb to be sworn in as #Tripura CM today
— ANI Digital (@ani_digital) March 9, 2018
Read @ANI story | https://t.co/sb5jWgXNNL pic.twitter.com/IkkGcRJaBV
कौन हैं बिप्लब कुमार देब
आरएसएस स्वयंसेवक रह चुके देब त्रिपुरा में बीजेपी का एक प्रमुख चेहरा थे. त्रिपुरा में बदलाव का प्रमुख श्रेय बिप्लब देव को ही जाता है. देब को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और त्रिपुरा के प्रभारी रहे प्रचारक सुनील देवधर ने चुनाव से पहले कमान सौंपी थी. आरएसएस में रहते हुए सुनील देवधर ने आठ वर्षों तक मेघालय में आदिवासियों के बीच भाजपा का विस्तार किया था, इस दौरान सुनील देवधर के साथ बिप्लब देव ने लंबे समय तक काम किया.
मेघालय का यह आदिवासी इलाका राज्य की आबादी का 32% हिस्सा है. यहां अनुसूचित जनजातियों के लिए 20 (60 में से) आरक्षित सीटें हैं. भाजपा के महासचिव राम माधव का कहना है कि 90 के दशक में हमें त्रिपुरा में भाजपा के लिए एक चेहरे की तलाश थी और हमें इसके लिए बिप्लब से बेहतर कोई चेहरा नहीं मिला.
बिप्लब देव त्रिपुरा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन हैं. विप्लव ने नामांकन पत्र के साथ दिए ऐफिडेविट में अपनी आय मात्र 2,99,290 रुपये बताई है. बिप्लब कुमार लंबे समय से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े हुए हैं. 48 वर्षीय बिप्लब साल 2018 में पहली बार चुनाव लड़े हैं.
First published: 9 March 2018, 10:58 IST